नागपंचमी के दिन पारम्परिक जिला स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,चार जिलों के पहलवानों ने लिया हिस्सा
|
रिपोर्ट बजरंगी विश्वकर्मा महराजगंज आजमगढ़।।
आजमगढ़ जिले महराजगंज नगर पंचायत स्थित भैरवधाम पर नागपंचमी के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक जिला स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे वाराणसी, आजमगढ़, मऊ व गोरखपुर के महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया | यह आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय दंगल संघ द्वारा कराया गया |इस दंगल प्रतियोगिता में कुल बीस जोड़ी पहलवानों की रोचक कुस्ती कराई गये जिसमे अधिकतर कुश्ती बराबरी पर ख़त्म हुई | प्रतियोगिता में आजमगढ़ की दो बार राष्ट्रीय चैम्पियन महिला पहलवान शकुंतला ने मऊ की महिला पहलवान साबरमती को महज चार मिनट में ही पटखनी दी जबकि प्रतियोगिता की सबसे रोचक कुश्ती वाराणसी के करण व आजमगढ़ के समर बीच खेली गयी जो आठ मिनट तक चली परन्तु दोंनो पहलवानों ने अपने कुश्ती कौशल के चलते एक दूसरे से कभी कमजोर नहीं रहे नतीजन कुश्ती बराबरी पर ख़त्म हुई |दोंनो पहलवानों ने दर्शकों का मन मोह लिया |
Leave a comment