जलवायु परिवर्तन विषयक संगोष्ठी आयोजित
मऊ जनपद मुख्यालय पुरानी तहसील स्थित एक प्लाजा सभागार में शुक्रवार को जलवायु परिवर्तन विषयक संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में साथी उत्तर प्रदेश के शशिभूषण सिंह समेत में मुख्य रुप से उप प्रभागीय बन निदेशक रवीमोहन , पर्यावरण विद डाक्टर उमाशंकर सिंह , पूर्णेंदु, बाल कल्याण समिति की कंचन तिवारी, शमीम अब्बासी निदेशक ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी , लव कुश विश्वकर्मा अमर शहीद चेतना संस्थान, संजय कुमार मिश्र महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति अरविंद मूर्ति आदि वक्ता उपस्थित रहे। जलवायु परिवर्तन विषयक संगोष्ठी में बोलते हुए पानी संस्थान पूर्णेंदु द्वारा वीडियो फिल्म के माध्यम से बताया गया कि आज हमारे जीवन में आधुनिकता आने से जलवायु पुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं जिसे रोकना होगा नही तो आगामी समय में परिणाम भयानक होगा। उप प्रभागीय बन निदेशक रविमोहन ने कहा की हम सबको मिलकर पेड़ पौधे लगाने होंगे तभी जलवायु परिवर्तन में सुधार होगा इस कार्य को जन अभियान के रुप में चलाना होगा। डाक्टर उमाशंकर ने कहा कि आज धरती का तापमान बढ़ना मानव जीवन पर संकट पैदा करने वाला है ,मानव जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके कारणअसमय मृत्यु दर में बढ़ोतरी होती जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शशिभूषण सिंह ने कहा कि धरती पर मानव जीवन तभी संभव है जब हम पेड पौधे, पानी, हवा,का संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान देंगे आगे उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में संपूर्ण मानव जाति को एक जुट होकर लगाना होगा साथ ही जागरूक होकर निरंतर प्रयास करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि साथी उत्तर प्रदेश द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर संस्थाओं के छमता वृद्धि का कार्यक्रम आरंभ हो गया है चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गया है जो निरंतर चलता रहेगा । कार्यक्रम में सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सचिव सतीश कुमार पाण्डेय,सविता सुमन,रमेश सिंह, आर पी सिंह, वीरेंद्र पांडेय, विवेक पाण्डेय, विजय, गूंजा, सादाब,अंशुमान सिंह, कंचन, रजनीश कुमार राय, अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन के अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment