सास बहू बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन
बिलरियागंज /आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज ब्लॉक के खानपुर भगतपट्टी स्थित अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर परिवार में सामाजिकता और नव चेतना का पाठ पढ़ने के लिए सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि सम्मेलन में शादी के 1 वर्ष के दौरान नवविवाहित दंपति 1 वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को उपयुक्त पोषण व परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपने वाले दंपति को उचित सलाह देकर एवं तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति के मध्य आदर्श दंपत्ति का पाठ पढ़ाया गया।
ऐसा परिवार जिनके पहला बच्चा विवाह के 2 वर्ष बाद हुआ एवं एक दूसरे बच्चे को कम से कम 3 वर्ष के अंतराल में रखने की सलाह दी गई।
सम्मेलन में आदर्श दंपत्ति जिनके द्वारा परिवार नियोजन एवं छोटा परिवार सुखी परिवार का अनुपालन करने वाले दांपत्य द्वारा अनुभव साझा किया गया।
वे सभी परिवार जिन्होंने दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन का अस्थाई साधन अपनाने और कोई साधन न अपनाने वाले दंपति ने भी अपना अनुभव साझा किया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि कार्यक्रम में सास बहू और बेटे की माध्यम से परस्पर समन्वय और संवाद के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर माहौल बनाना है।
जिससे की नव विवाहित एवं दंपति प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं व्यवहार एवं विश्वास में बदल ला सके।
सम्मेलन के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिनोद यादव द्वारा ऐसे आयोजन की प्रशंसा की गई।
इस मौके पर धीरज श्रीवास्तव (बीसीपीएम) इंद्रप्रकाश गुप्ता (बी ए एम) सीमा गौतम (एनम) शाहिद आशा आंगनबाड़ी गर्भवती और अन्य लाभार्थी मौजूद रहे।
Leave a comment