Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जौनपुरिया अन्ना का शिकायत, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

•6 अगस्त को 10:00 बजे से बैठे जज सिंह अन्ना का नहर में पानी के लिए आमरण अनशन रात 10:00 बजे एसडीएम पवन ने जबरदस्ती अन्ना को उठाया ।

जौनपुर - किसानों के हित के लिए नहर में पानी भेजने को लेकर जज सिंह अन्ना 6 अगस्त को सुबह 10:00 बजे आमरण अनशन पर बैठे और रात 10:00 बजे एसडीएम सदर पवन यादव ने अन्ना को जोर जबरदस्ती करके उठाया जबकि अन्ना अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे पवन यादव एक अच्छे एसडीएम होने का संकेत नहीं दे रहे हैं उनकी वाणी में भी काफी अंतर है। अन्ना को डीएम द्वारा परमिशन दिया गया था इसके बावजूद भी पवन एसडीएम ने अन्ना को जोर जबरदस्ती करके धरना से उठाया ।अन्ना के आमरण अनशन से नहर विभाग के एसी और एक्सीएन शाम 5:00 बजे प्रयागराज से बादशाहपुर जंघई तक नहर का दौरा किया और कमियों को एक-दो दिन में दूर करने का आश्वासन दिया । मड़ियाहू बाबतपुर नहर में अधिकारियों ने मीटिंग करके नहर का पानी बंद कराया और कहा कि अन्ना के क्षेत्र वाले नहर में पानी भेजा जाएगा । शारदा सहायक खण्ड 39 में कहला गांव से जीरो किलोमीटर से 38 किलोमीटर तक नहर में फुल पानी आ रहा है और उसमें सभी वाहिनीयां खोल दी गई हैं उसके एसडीओ राजकुमार जायसवाल हैं जबकि 38 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक नहर के एसडीओ विपिन त्रिपाठी हैं और यही 38 से 100 तक किलोमीटर तक पानी नहीं आ रहा है जबकि गलती राजकुमार जयसवाल की है क्योंकि  38 किलोमीटर की सभी नहर वाहिनीया खोल दिए तो शेष नहर में पानी कैसे आए । अन्ना ने आज फिर जिलाधिकारी जौनपुर को दूसरा ज्ञापन सौपा ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh