एनपीएस निजीकरण देश के लिए घातक, संगोष्ठी का किया गया आयोजन
दीदारगंज-आजमगढ़।एनपीएस निजीकरण देश के लिए घातक है ऐसी बातें बैठक की अध्यक्षता करते वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरा के प्रांगण में बताया कि निजीकरण भारत में अमीरों के पक्ष में व निम्न तबके के खिलाफ एक खड्यंत्र है एनपीएस और निजीकरण रूपी बीमारी से हम सभी को एक साथ एकजुट होकर के लड़ना पड़ेगा अभियान चला करके हमें अपने मुद्दे पर वोट की चोट करना होगा ।
आप सभी लोग अटेवा की सदस्यता ग्रहण करें और सदस्य बनकर पुरानी पेंशन की लड़ाई को और अधिक मजबूती दीजिए बैठक में मंत्री राकेश यादव ने कहा हम सब एक हैं जब-जब आवश्यकता पड़ी है शिक्षक समाज आगे आकर के अनेक बुराइयों का सामना करते हुए समाज को सच का रास्ता दिखाया है इस अवसर पर विनोद कुमार यादव राकेश कुमार यादव सुशीला राजभर राजेंद्र प्रसाद अमित कुमार श्याम नारायण यादव दुर्गेश कुमार आशीष कुमार सनोज संजय राज बहादुर शैलेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्यामें लोग उपस्थित थे।
Leave a comment