Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बकाया विद्युत बिल जल्द नहीं जमा हुआ तो विभागीय कार्रवाई - जेई नंदलाल


दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र  के  गोठांव गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र के नवागत जेई नंदलाल ने  कार्यभार संभालते ही सोमवार को पहली बार नंदाव बाजार में चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान मीटर रीडिंग व बकाया के बारे में उपभोक्ता से पूछताछ की वहीं पर उपभोक्ताओं की शिकायतें भी नोट की गई जिसमें कहीं-कहीं विद्युत तार लटकने की शिकायत को संज्ञान में जेई ने लिया जिसमें अधिकतर लोगों की शिकायत थी कि बिजली की  बिल ज्यादा आ रही है उसके निस्तारण के संबंध में उपभोक्ताओं को बताया गया वहीं पर ज्यादा बकायेदारों से राजस्व के तहत कुल सैंतीस हजार रुपए अलग अलग उपभोक्ताओं से लिए गए वहीं पर जिन लोगों उपर विद्युत  बिल दस हजार रुपए से ऊपर है उनको सख्त चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द जमा करने को कहा गया वहीं पर जेई नंदलाल द्वारा बताया गया कि जिनका विद्युत बिल मीटर रीडिंग से ज्यादा आ रहा है ।


उनके निस्तारण के लिए उन्हें उपभोक्ताओं को बताया गया और बड़े बकायेदारों को सख्त चेतावनी दी गई जमा ना करने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही इस अवसर पर लाइनमैन बिजरेंद्र उर्फ सिंपू पांडे, कंचन सिंह, समीउल्लाह अंसारी उर्फ टिमाकी,  मनीष मौर्य, अमरसेन सिंह, महेंद्र गुप्ता, आदि शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh