Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सलाहुद्दीनपुर गांव में खड़ंजे पर जल जमाव व कीचड़ से जन जीवन अस्त ब्यस्त


दीदारगंज-आजमगढ़।विकास खंड फूलपुर क्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर गांव का मुख्य मार्ग जल जमाव व कीचड़ से पटा पड़ा है 
जल जमाव व कीचड़ से सड़ांध पैदा हो रही है जिससे अगल-बगल के रहने वाले लोग सड़ांध और बदबू से परेशान रहते है संक्रामक रोगों तथा मच्छर जनित बीमारियों के बढ़नें का खतरा बराबर बना रहता है इस मार्ग से लोग मंदिर तथा मस्जिद को पूजा इबादत के लिए जाते है। 
   

लोगों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर प्रतिदिन गुजरना पड़ता है ।ग्रामीण अपने भाग्य को कोसते हैं। वर्षो से मार्ग पर पानी और कीचड़ जमा रहता है। ग्राम प्रधान राम अशीष यादव ने कहा कि अभी फंड नही है फंड आने पर तुरंत कार्य करा दिया जाएगा रही बात जल निकासी की तो हम दो सप्ताह के अंदर जल निकासी की ब्यवस्था कर देंगे ।आक्रोशित  ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम को मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा मार्ग को अविलम्ब बनाए जाने की मांग की इस अवसर पर मो0अकमल, राजेश चौहान, मोहम्मद सालिम ,सम्स शेख, अजय चौहान, अलाउद्दीन, रामफेर,मोहम्मद शारिफ, रामफेर आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh