बंद कमरे में हुई जांच, नहीं आई किसी पर आंच, मामला सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज
रिपोर्ट बजरंगी विश्वकर्मा महराजगंज
(आजमगढ़)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज की लंबे समय से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित जांच टीम सहायक चिकित्सधिकारी डा० उमाशरण पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची । लगभग ढाई घंटे तक अधीक्षक के बंद कमरे में जांच की प्रक्रिया चली किंतु किसी के ऊपर आंण नहीं आई ।
जांच के दौरान मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया बाद में जाते समय मीडिया कर्मियों ने जब सवाल पूछना शुरू किया तो जांच अधिकारी ने केवल इतना कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है । रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को दे दी जाएगी । जांच टीम के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने की जानकारी पर गत दिनों स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से क्षेत्र के मुरादपुर (अहिरगांव) की मृत प्रसूता के स्वजन भी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गये तथा टीम के समक्ष अपनी बात रखा किंतु जांच टीम द्वारा केवल प्रसव कक्ष के रजिस्टर को देख कर खाना पूर्ति कर ली गई । पीड़ितों को न्याय का कोई आश्वासन नहीं दिया गया । मीडिया कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर प्राइवेट चिकित्सालय एवं मेडिकल स्टोर के दलालों की मौजूदगी, स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन न होने के बावजूद भी डार्क रूम सहायक की नियुक्ति, संविदा कर्मियों को आवास आवंटन, प्रसूता महिलाओं से धन उगाही का सवाल उठाने पर जांच अधिकारी ने उल्टा मीडिया कर्मियों से कहा कि सब काम हमी करेंगे तो आप लोग क्या करेंगे ? जांच टीम जहां सवालों का जबाब देने से बचती रही वहीं टीम से किए गए सवालों का जवाब स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अविनाश झा द्वारा ही दिया जा रहा था ।
जांच टीम में डा० अरविंद चौधरी सहायक चिकित्साधिकारी, जिला महिला चिकित्सालय की डा० सीमा भारती सहित कुल तीन लोग मौजूद रहे । लोगों में यह चर्चा है कि हर बार की तरह इस बार भी जांच की खानापूर्ति कर किसी पर आंच नहीं आने दी जाएगी और पूरी रिपोर्ट फाइलों में बंद कर दी जाएगी ।
Leave a comment