Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक को लगी गोली, अधिवक्ता की हत्या मामले में थे आरोपी


हरदोई। अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव उर्फ बीरे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को गुरुवार रात मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा, जबकि अन्य को उनके घरों से गिरफ्तार किया। प्रापर्टी के विवाद में सुपारी देकर शूटरों के जरिए हत्या कराई गई थी। दो शूटर अभी फरार हैं। पुलिस कार्यालय में शुक्रवार सुबह हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कोतवाली शहर में लखनऊ रोड पर सिनेमा चौराहा के पास कोठी है। 

इसे 11 साल पहले पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अरवल बीरेंद्र सिंह यादव उर्फ बीरे यादव, शहर कोतवाली के मोहल्ला सराय थोक पश्चिमी निवासी आदित्य भान सिंह, धर्मशाला रोड रफी अहमद चौराहा निवासी व्यापारी शिखर गुप्ता, लखनऊ रोड, रामनगर कालोनी निवासी ठेकेदार नृपेन्द्र त्रिपाठी ने खरीदी थी। एसपी ने बताया कि कनिष्क मेहरोत्रा कोठीनुमा मकान में जन्म से ही किराए पर रह रहे थे। इन चारों पार्टनरों ने मिलकर कोठी को खाली कराने का प्रयास किया।

 कई बार डराया, धमकाया लेकिन सफल नहीं हुए। रफी अहमद चौराहे के पास चारों ने मीटिंग की और अधिवक्ता को रास्ते से हटाने के लिए चार लाख रुपये में रामू महावत से डील की। रामू महावत ने अपने साथी कोतवाली शहर के गांव जोगीपुर मजरा तत्यौरा निवासी रामसेवक उर्फ लल्ला, राजवीर और झरोड्या निवासी नीरज के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस टीम ने नीरज को मुठभेड़ के दौरान बीती रात बावन रोड के निकट से पकड़ा, जबकि बीरे, शिखर, आदित्यभान और नृपेंद्र को उनके आवास से दबोचा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh