एसपी का बड़ा ऐक्शन, थानेदारों के खास 51 सिपाही लाइनहाजिर, 150 लोगों के कार्यक्षेत्र बदले
अमेठी। अमेठी में थाने के रुतबेदार कहे जाने वाले 51 सिपाही और दीवान पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने इन सभी को लाइनहाजिर कर दिया है। बताया गया है कि इन सभी के खिलाफ कोई न कोई शिकायत थी। ये सभी कारखास यानी थानेदार के करीबी थे लिहाजा थाना स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
हालांकि आला अफसर इन पर बराबर नजर बनाए थे। प्रथम दृष्ट्या शिकायतों की पुष्टि के बाद एसपी ने गुरुवार को सभी को लाइन में आमद कराने का निर्देश जारी कर दिया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि विभिन्न थानों पर तैनात 51 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है। इन सबके खिलाफ कोई न कोई शिकायत थी। इन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन में आमद कराने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।
जानकारी यह भी मिली है कि इन 51 सिपाहियों में से कुछ का गैर जनपद के लिए तबादला भी हो गया था। थानेदार के करीबी होने के कारण इन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा था। थानों से लाइन पहुंचने वालों में जायस व जगदीशपुर थाने के तीन-तीन, मुसाफिरखाना के छह, फुरसतगंज से एक, बाजार शुकुल के तीन, मोहनगंज एक, शिवरतनगंज एक, अमेठी पांच, संग्रामपुर चार, पीपरपुर चार, रामगंज चार, जामो पांच, मुंशीगंज एक व गौरीगंज थाने के एक सिपाही का स्थानांतरण पुलिस लाइन के लिए कर दिया। थानों में सिपाहियों की कमी को पूरा करने के लिए एसपी अनूप सिंह ने गैर जनपद से यहां आए 45 सिपाही व दीवान को विभिन्न थानों में तैनाती दी है। एसपी ने तीन साल से अधिक समय से एक ही थाने पर जमे लगभग 150 सिपाही व दीवान के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन भी किया है।
एसपी ने बताया कि सभी स्थानांतरण जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।
Leave a comment