Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल तक पहुंचा गंगा का पानी, बदला आरती का स्थान, जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि


वाराणसी गंगा के जलस्तर में सोमवार को तेजी से वृद्धि शुरू हो गई। 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा में पानी बढ़ रहा है। दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट के आरती स्थल तक गंगा का पानी पहुंच गया है। इससे दोनों घाटों पर आरती स्थल बदलना पड़ा। अब निर्धारित स्थल से थोड़ा पीछे ऊंचाई वाले स्थान पर गंगा आरती होगी। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती इलाके के लोग भी सशंकित हैं। 

गंगा के जलस्तर में रविवार से वृद्धि शुरू हो गई। रविवार को एक सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा था। वहीं सोमवार की सुबह 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि रिकार्ड की गई। शाम तक गंगा का पानी दशाश्वमेध और अस्सी घाट के आरती स्थल पर पहुंच गया। ऐसे में आरती स्थल को बदलना पड़ा। एक सप्ताह पहले भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई तो आरती स्थल के करीब पहुंच गया था। वहीं काशी के 30 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया था। 

दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल तक पानी पहुंचने की वजह से गंगा सेवा निधि की ओर से आरती स्थल को बदले जाने की सूचना दी गई है। वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh