Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिजली कटौती से परेशान व्यापारी और किसानो ने बिजली सबस्टेशन का किया घेराव , डेढ़ घंटे बाद खत्म किया धरना


अहरौला/आजमगढ़ - रविवार को सैकड़ो की संख्या में किसान और व्यापारी बिजली सबस्टेशन रेडहा पर पहुंचकर सब स्टेशन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की मौके पर मौजूद जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह युवा नेता प्रेम सागर मोदनवाल के द्वारा टेलीफोन से फूलपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता एके वर्मा से मामले की शिकायत की गई अधिशासी अभियंता एके वर्मा के समझाने व आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद सभी लोग धरना समाप्त कर वापस लौट गये आंदोलन कारीयों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और दश एमबीए का ट्रांसफार्मर विगत दो साल से लगाया जा रहा है लेकिन आज तक नहीं लगा लगातार ओबर लोड से बार बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है वर्तमान समय में चौबीस घंटे में मात्र एक से दो घंटे कट कट कर बिजली मिल रही है न तो भीषण गर्मी में किसानों की किसानी हो पा रही है न व्यापारीयों का व्यापार हो पा रहा, न तो घरेलू काम ही हो पा रहा है आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सही नहीं किया गया तो पुनः क्षेत्र के लोगों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

 जिसकी जिम्मेदारी  बिजली विभाग की होगी बताते चलें क्षेत्र के ग्रामीण व्यापारी और किसानों ने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद से ही बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है यहां तक की 24 घंटेमें मात्र एक या 2 घंटे बिजली मिल पा रही है और वह भी लगातार ट्रिप होने के बाद। जिससे बिजली का उपयोग कोई नहीं कर पा रहा है आंदोलनकारीयों का आरोप है विगत 2 साल पहले धरना किया गया था जिस पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर प्रक्रिया को पूराकिया गया विभाग द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर का बजट भी पास हो गया 2 साल बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया और क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या झेल रहे हैं किसान और व्यापारियों ने रेडहा सब स्टेशन पर पहुंचकर सब स्टेशन का घेराव किया विरोध प्रदर्शन कर जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जब कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला तो अधिशासी अभियंता डिवीजन फूलपुर एके वर्मा को फोन पर वार्ता की उनके काफी समझाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद धरना समाप्त हुआ आंदोलनकारीयो ने चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो व्यापारी और किसान सड़क पर उतरकर  बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, प्रेम सागर मोदनवाल, कलामुद्दीन, गोपाल यादव, सुरेंद्र सिंह, अखंडप्रताप सिंह, अभिषेक, बृजेश यादव, साबिर, दानिश, भूपेंद्र सिंह, सुरेश, शकील, सलमान, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh