Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गद्दोपुर विद्युत उप केंद्र पर उपभोक्ताओं ने किया घेराव, विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

 

अंबारी आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के गद्दोपुर सहायक उप विद्युत केंद्र पर विद्युत आपूर्ति के कारण आक्रोशित उपभोक्ताओं ने आज लगभग 11:30 बजे के आसपास बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया।


   जिसको लेकर विद्युत उपकेंद्र गद्दोपुर के कर्मचारियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही दीदारगंज पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और जनता को समझाने बुझाने का प्रयास किया ।

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि, विद्युत आपूर्ति का मुख्य कारण कर्मचारियों की लापरवाही है ,जिसके चलते भीषण गर्मी में व्यक्ति अंधेरे और गर्मी की तपन में तपने को मजबूर है। उपभोक्ताओं ने कहा कि,लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा क्या हो गया कि ,ओवरलोड इतना ज्यादा बढ़ गया? क्या कारण है कि ,विद्युत आपूर्ति बढ़ी है?उन्होंने कई सवाल किए! 

कर्मचारियों के तरफ से ओवरलोड होने की बात कही गई, कर्मचारियों ने कहा कि जब भी मेन सप्लाई फूलपुर से आती है तो ओवर लोड के कारण कभी पल्थी फीडर, तो कभी गद्दोपुर फीडर लगाया जाता है।उन्होंने आगे कहा कि, जब अधिक ट्रीप होने लगता है तो 30-30 मिनट एक फीडर को लगाया जाता है।

    उपभोक्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया ।उन्होंने कहा कि, इस तरह से काम चलने वाला नहीं है ,आप डेढ़ से 2 घंटे तक एक फीडर की सप्लाई करें और जल्द से जल्द ओवरलोड की इस समस्या से उपभोक्ताओं को राहत दें। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उपभोक्ताओं और विद्युत कर्मियों के बीच कहा सुनी वाले अनुबंध के अनुसार डेढ़ से 2 घंटे 1 फीडर को सप्लाई दिया जाएगा। 
आपको बता दें कि, पिछली कुछ दिनों से भीषण गर्मी के तपन से हर कोई तील- मिलाया हुआ है। ना दिन में सुकून है और ना ही रातों की चैन की नींद है, जिनके घरों के सामने पुरवइया का झोका और पछुआ हवा के झोंके आते जाते हैं, उन्हें इस गर्मी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन जिनके यहां इन हवाओं का आना-जाना ठप है या  किन्ही के कारणों से ये रुष्ट है तो उनका जीना दुश्वार है ।

  ऐसे में एक ही सहारा बनता है वह है उनका निजी इनवर्टर या तो विद्युत अगर इस समय विद्युत भी साथ छोड़ दे तो क्या होगा बैसाखी वाले इनवर्टर का चंद पल में चारों खाने चित होकर शांत हो जायेगा और ऐसा ही होता है।
 
इसी का आक्रोश रहा कि, मजबूरन उपभोक्ताओं को अपनी बातें रखने के लिए विद्युत उपकेंद्र   गद्दोपुर पर जमावड़ा लेना पड़ा । फिरहाल,2 घंटे के हुए इस अनुबंध में कब तक यह गाड़ी चलती है यह वक्त ही बताएगा । लेकिन इस तरह की समस्या को सरकार और अधिकारी को तुरंत निवारण करना चाहिए।
 क्योंकि, अगर यह समस्या इसी तरह चलती रहे रही तो मजबूरन अधिकांश लोगों को विद्युत कनेक्शन से छुटकारा लेना ही पड़ेगा और सोलर सिस्टम की तरफ तीव्रता से रुख करना पड़ेगा और स्व निर्मित ,स्व निर्भित होकर स्वतंत्र होना पड़ेगा।अगर ऐसा होता है तो एक बड़े क्षेत्र को बड़े नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है ,बहुत से कर्मचारियों को, बहुत से अधिकारियों को और आने वाले भविष्य में न जाने कितने भावी कर्मचारियों , अधिकारियों के लिए नकारात्मक संदेश तैयार कर सकता है और बड़ा क्षेत्र बेरोजगारी के तरफ खड़ा हो सकता है।
लेकिन इस बात से हर कोई परिचित हैं चाहें वह विभागीय अधिकारी हो या कर्मचारी इसी लिए इस भीषण विद्युत आपूर्ति की समस्या को सुलझाने में हर कोई लगा हुआ है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh