आलीशान होटल गिराने पहुंचे एडीएम सिटी का हेड शॉट वायरल, सांड की तरह युवक को मारा सिर
वाराणसी। यूपी के वाराणसी में वरुणा के ग्रीन बेल्ट में बने होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का वीडीए ने शनिवार तीसरे पहर से ध्वस्तीकरण शुरू किया। कार्रवाई शुरू होने के पहले काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत बीडीए और पुलिस के अधिकारी होटल ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे तो होटल संचालक और उसके बेटों ने भारी विरोध किया। इसी दौरान एडीएम सिटी ने होटल संचालक के बेटे को सांड़ की तरह टक्कर मारी।
एडीएम का सिर होटल संचालक के बेटे के मुंह पर लग गया, जिससे उसके मुंह से खून बहने लगा। एडीएम का हेड शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एडीएम के इस हेड शॉट वीडियो को अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट किया है।
वीडीए से होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस के व्यावसायिक मानचित्र नहीं पास हुए थे। इस आधार पर उनके ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हुआ था। कुछ दिन पहले दोनों होटलों के बिजली एवं पानी के कनेक्शन भी कटवा दिए गए थे। शनिवार अपराह्न तीन बजे के आसपास एडीएम सिटी की अगुवाई में वीडीए की टीम वरुणापुरम कॉलोनी में बने होटल बनारस कोठी एवं रिवर पैलेस पहुंची। होटल मालिक फारुख और उनके वकील से अधिकारियों की वार्ता शुरू हुई। वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने होटल मालिक फारूख को समझाया कि दोनों होटल का निर्माण बगैर नक्शा पास कराए हुआ है। दोनों का व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत नहीं है।
इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित है। इसके बाद अफसर जैसे ही होटल की ओर बढ़े, फारूख के बेटों-रुस्तम और खुर्शीद ने उन्हें रोक दिया। अफसरों ने पहले उन्हें कुछ देर तक समझाया, फिर पुलिस की मदद से बनारस कोठी के मेन गेट पर पहुंच गए। वहां भी रुस्तम ने रास्ता रोक लिया। वह खुद ही अपने गाल पर थप्पड़ मारे जा रहा था। इस बीच होटल मालिक फारुख बेहोश भी हो गए। एडीएम सिटी आलोक वर्मा का कहना है कि मैं लड़खड़ाकर गिर रहा था। इस वजह से मेरा सिर संचालक के बेटे के सिर से टकरा गया। लगभग तीन घंटे तक चले ड्रामे के बीच वीडीए के कर्मचारियों की 15 से अधिक टीमें पुलिस के संरक्षण में दोनों होटलों के अलग- अलग ब्लॉक में दाखिल हुईं और ध्वस्तीकरण शुरू किया। होटलों के ग्राउंड फ्लोर पर जेसीबी से ध्वस्तीकरण चल रहा था। कार्रवाई के विरोध की सूचना पर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उपाध्यक्ष ने विभाग के सभी जोनल अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया था।
Leave a comment