Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में जबरदस्त वृक्षारोपण

फूलपुर। शनिवार को आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य हुआ जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी कर्मचारी व सभासद गणों ने भाग लेते हुए नगर पंचायत के नागा बाबा सरोवर घाट, कन्या पाठशाला मिरचमंडी, गढ़वा घाट सहित आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया, वृक्षारोपण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन का भी कार्य होना चाहिए और शासन के मानसा के अनुसार वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण मैं हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही पुण्य का कार्य है,हमारे आने वाली पीढ़ी को उसके हिस्से का ऑक्सीजन मुहैया कराना ही हम सबका परम कर्तव्य है, हमारा लक्ष्य मात्र पर्यावरण का दोहन ही नहीं पर्यावरण संरक्षण का भी होना चाहिए।

 

  वृक्षारोपण की कड़ी में नागा बाबा सरोवर घाट, पार्क, प्राथमिक विद्यालय कन्या पाठशाला मिर्चा मंडी, गढ़वा घाट सहित आदि स्थानों पर किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामाचंद्र, लिपिक रमेशचंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद अरशद खान, सुरेश सोनकर, मोहम्मद आबिद, आशीष कुमार, ओमकार गुप्ता, इफ्तिखार अहमद गुड्डू, मनोज गुप्ता, रफीक फूलपुरी, अनिल सोनकर, रिज़वान सहित कर्मचारी गढ़ व अन्य लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh