Latest News / ताज़ातरीन खबरें

योगी सरकार का जारी हुआ नया नेम प्लेट वाला फरमान,आदेश के बाद राजनीति गरमाई

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सूबे के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सीएम ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट वाला नियम अब पूरे प्रदेश में लागू होगा। इतना ही नहीं इस आदेश में कहा गया है कि कांवड़ मार्गों पर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा। कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है।


कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी ने उठाया बड़ा कदम
आपको बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस प्रकार के आदेश के बाद राजनीति गरमाई हुई है। वहीं इसके बाद सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने सहारनपुर और शामली में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने को अनिवार्य किया। अब सीएम योगी के आदेश के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।


इसके साथ ही BJP के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा है कि ‘भारत की ‘धर्मनिरपेक्षता’ इतनी कमजोर नहीं हो सकती है कि सभी भोजनालयों को मालिक व श्रमिकों के नाम और संपर्क नंबर प्रदर्शित करने के लिए जारी एक समान आदेश इसे नुकसान पहुंचाए। इस मामले को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। बीजेपी के सहयोगी दल JDU के नेता केसी त्यागी ने मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश को वापस लिए जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस के खाने-पीने वाले दुकानदारों का नाम प्रदर्शित करने से सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। और धर्म और जाति के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसके अलावा केसी त्यागी ने कहा कि पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा में कभी सांप्रदायिक तनाव की कोई खबर सामने नहीं आई। धर्म के आधार पर इस तरह का भेदभाव गलत है और इससे सांप्रदायिक विभाजन ही बढ़ेगा।


महत्वपूर्ण बिंदु
• यूपी में बड़े पैमाने पर कांवड़ यात्रा निकालने की परंपरा है।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कांवड़ यात्रा की परंपरा रही है।

इसके अलावा प्रयागराज से लेकर बाराबंकी तक कांवड़ यात्रा निकलती है।
हालांकि, कांवड़ यात्रा का सबसे अधिक क्रेज पश्चिमी यूपी में दिखता है।
• हरिद्वार से कांवड़ लेकर निकलने वाले कांवड़ यात्री इस रूट से निकलते हैं।
• इस रूट में भगवान शिव के कई बड़े मंदिर हैं। यहां पर लोग भगवान का जलाभिषेक भी करते हैं।
• मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ से लेकर गाजियाबाद, हापुड़ तक के शिव मंदिरों में इस रूट से गंगाजल लेकर भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh