Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मोहर्रम का जुलूस, हुसैन की याद में लगे नारे तो राहगीरों को जलपान भी कराते हुए नज़र आए शिया समुदाय


अम्बारी आजमगढ़- शिया मुसलमानों का पवित्र त्यौहार मुहर्रम का जुलुस शांति व सद्भावना के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गयी |बतादें कि दुनिया भर में  शिया मुसलमान इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद कर मोहर्रम मनाते हैं |

 इमाम हुसैन, पैगंबर मुहम्मद के पोते थे, जो कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए थे| इस महीने के दसवें दिन को अशूरा भी कहा जाता है |बुधवार को नगर पंचायत समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह दसवीं मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकाला गया | 

साथ ही दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिघिया में मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की याद में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेडीया बज़ार मे अनजूमन मासूमिया डिघिया की जानीब से सबील इमामे हुसैन का इन्तेजाम किया गया और चलते हुए लोगो को बिस्कुट और पानी दिया गया।
इस मौके पर मिनजानिब अंजुमन मासूमियां डिघियां साहिब-ए-बयाज़,साकिब, दानिश, मोहम्मद औन आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।(राधेश्याम मौर्य की सूचना से प्राप्त ख़बर).


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh