Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अधिवक्ता भवन को मिलेंगे दस लाख लाइब्रेरी के लिए पचास हजार -दरोगा प्रसाद सरोज

दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों के आह्वान पर जहां एक तरफ मार्टीनगंज तहसील के प्रांगण में अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं है और टीन सेड में अधिवक्ता व वादकारी को गर्मी में परेशानी उठानी पड़ती है वहीं पर बरसात में पानी तहसील परिसर में भर जाता है ।

उसी को लेकर काफी दिनों से मांग चल रही थी कि यहां एक बड़ा अधिवक्ता भवन बने जिसमें अधिवक्ता वादकारी को छाया मिल सके उसी के तहत लालगंज लोकसभा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने अधिवक्ताओं के आह्वान पर तहसील में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दरोगा प्रसाद सरोज ने मार्टिनगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं पर लाइब्रेरी के लिए पचास हजार रुपए अलग से व्यवस्था करने की बात कही कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भी अधिवक्ताओं की समस्या पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया तत्पश्चात सांसद ने उक्त बातों की घोषणा की जिसमें यह भी कहा कि यह पहले ही किस्त में यह पूरा कार्य हो जाएगा वहीं पर सोलर पैनल लाइट व पंखे भी लगवाने की सांसद ने कहा कि अब अधिवक्ताओं वादकारियों को परेशानी नहीं होगी सांसद ने क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा की और अपनी जीत पर आभार भी व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष राय ने किया ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार संगठन मार्टीनगंज के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने किया वहीं पर मंत्री चंद्रभान आजाद पूर्व अध्यक्ष राम अंजोर यादव, कोषाध्यक्ष आलोक यादव, सह मंत्री मांता यादव, पूर्व मंत्री उमेश सिंह, प्रेमचंद अमरनाथ यादव, सतीश कुमार यादव, भोलेंद्र यादव, कार्तिकेय राय, मो, राशिद संदीप यादव सहित तहसील के समस्त अधिवक्ता व वादकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh