एक वृक्ष 10 पुत्र समान, वृक्ष धरा के भूषण है दूर करता प्रदूषण है ,के नारों से बुलंद हुआ अतरौलिया क्षेत्र
अतरौलिया। एक वृक्ष 10 पुत्र समान, वृक्ष धरा के भूषण है दूर करता प्रदूषण है ,के नारों से बुलंद हुआ अतरौलिया क्षेत्र,
बता दे की पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए अतरौलिया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ लव कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल ने अतरौलिया के जूनियर हाई स्कूल के 26 पौध रोपण कर उनकेे संरक्षण की संकल्प लिए ।
नगर पंचायत द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतुु संपर्क करके अधिक से अधिििक पौध लगाने तथा अपने आसपास सफााई रखने की अपील की।
, कर्मचारियों द्वारा लोगों को इस जागरुकताा को देख कर लगभग 50 लोगो ने भी पेड़ लगाने की सांकल लिया। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने कहा कि हमारा नगर पंचायत हरा भरा तो है ही मगर इसको और हरा भरा करके जिले में अग्रणी होना है सुभाष चंद्र जायसवाल ने कहा कि इस नगर पंचायत ने हमको पिछले 20 सालों से सेवा करने का अवसर दिया है इस नगर पंचायत में जितने भी सार्वजनिक भूमि होंगे उसे सब पर छायादार फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संतुलन की हम संकल्प लेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से सूरज सिंह बृजेश यादव जय नारायण प्रमोद गुप्ता शमशाद अहमद मोहम्मद इशाक सहित आदि लोग थे।
Leave a comment