Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुष्पनगर - गद्दोपुर मार्ग बहा रहा है अपनी दशा पर आंशू


दीदारगंज-दीदारगंज |दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के पुष्पनगर-गद्दोपुर मार्ग अपनी दशा पर बहा रहा है आंशू। यह मार्ग पुष्पनगर से गद्दोपुर को जोड़ता है जिसकी दूरी लगभग पांच किमी है इस मार्ग से प्रतिदिन क्षेत्र के बूंदा,पुष्पनगर, मुहचुरा, मीरअहमदपुर तिलक, नूरपुर, हारुनपुर, सलाहुद्दीन पुर ,बखरा, मतलूब पुर, महुवारा, हड़वां, बिहटा, समुंद्रपुर, गद्दोपुर आदि गांव के लोग अपनें गंतव्य को आते जाते हैं। मार्ग वर्षो से खराब पड़ा है जिसपर असंख्य गड्ढे बन गए हैं मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर मार्ग के चारो तरफ  बिखर गई हैं मार्ग पर गड्ढे इतने बड़े बड़े है कि वर्षा हो जाने पर इनमें ज्यादा पानी भर जाता है कभी- कभी इन गडढ़ो में वाहन धंस जाते हैं|

 जिससे आवागमन प्रभावित होता रहता है। वाहनों के चलनें से पानी भरे गड्ढ़ो के पानी का छीटा राहगीरों के कपड़ो को खराब कर देता है। क्षेत्र  के हरगोविंद चौहान, सौरभ चौहान ,अनुराग सिंह, राहुल यादव, बालेश्वर राजभर, हरेंद्र राजभर, जिलेदार सिंह, संजय सिंह, विजय राजभर, मिथिलेश यादव आदि लोगों ने मार्ग को अविलम्ब बनाए जाने की मांग की है जिससे आवागमन सुचार ढंग से हो सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh