ग्यारह हजार वोल्टेज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मृत्यु
दीदारगंज -आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव में आज करीब दिन में 11:00 बजे रविंद्र उर्फ निन्हू पुत्र राजा राम गौतम 30 वर्ष ग्राम अजाउर थाना बरदह विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था इसी समय विद्युत तारों में करंट प्रवाहित हो जाने के कारण चपेट में आ गया उसके साथ गए अजय राजभर ने तुरंत उपविद्युत केंद्र मार्टिनगंज पर लाइन बंद करवाया जैसे ही लाइन बंद हुई रविंद्र जमीन पर नीचे गिर गया ।
इसके बाद शोर मचाया आसपास के लोग मौके पर देखें तो रविंद्र की मृत्यु हो चुकी थी और पूरी तरह से झुलस गया था आसपास के लोगों ने रविंद्र के ही मोबाइल से उसके घर पर सूचना दी कुछ ही समय में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को गांव में ही रख करके विद्युत कर्मियों और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने पीड़ितों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने करीब 1:00 बजे उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके परिवार को लोगों को समझा करके शव को थाने पर ले चलने को कहा परिजन उनकी बात को मान करके थाने पर ले गए पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है ।
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था मृतक के पास दो बच्चे है 2 वर्ष का एक बेटा प्रत्युष और 4 वर्ष की एक बेटी प्रज्ञा है।
Leave a comment