Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पैमाइश के दौरान युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, गलत पैमाइश का लगाया आरोप, नायब तहसीलदार ने पीड़ित को जड़ा थप्पड़, डंडा भी ताना


आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में रविवार को जमीन पैमाइश के दौरान एक युवक ने पैमाइश का विरोध जताते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी व नायब तहसीलदार ने दौड़कर उसे पकड़ लिए। इस दौरान नायब तहसीलदार ने युवक को थप्पड़ मारा और पुलिस से डंडा छीन उस पर ताना। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं रानी की सराय थाने की पुलिस युवक को थाने पर लाई और उसका शांतिभंग में चालान करने जा रही। रानी की सराय थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद था। 

इसी को लेकर रविवार को राजस्व टीम पुलिस के साथ गांव में पहुंची। राजस्व टीम जमीन की पैमाइश कर रही थी। इस बीच कोटवा गांव के संदीप उपाध्याय पुत्र पुजारी उपाध्याय भी मौजूद थे। उन्होंने पैमाइश गलत तरीके से करने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इतने में वहां मौजूद पुलिस ने संदीप को पकड़ लिया और थाने लाई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि विपक्षी द्वारा भूमि को घेरने के लिए मापी कराई जा रही है। वहां रकबा कम होने के कारण विपक्षी द्वारा जब मापा जा रहा तो एक जरीब उसके खेत में आकर गिर रही है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि रकबा कम हो रहा तो सभी गाटेदारों में कम किया जाए, उसके गाटे से क्यों पूरा लिया जा रहा है। बताया कि इसे लेकर उसने कोर्ट से स्टे भी लिया है। इसके बाद भी पैमाइश गलत तरीके से कराई जा रही है। जिसके विरोध में उसके पति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। एक वकील का फोन आया था। इसे लेकर नायब तहसीलदार से बात करने पर पता चलेगा कि क्या मामला है। जहां तक रही बात थप्पड़ मारने की तो यह गलत है। 

यदि ऐसा कुछ है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसओ रानी की सराय प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि भूमि की पैमाइश हो रही थी। उसी समय युवक ने पेट्रोल को अपने ऊपर डाल लिया। उसका शांतिभंग की धारा में चालान किया जाएगा। पूरी जानकारी नायब तहसीलदार ही बता पाएंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh