निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन: डॉ. डी.डी. सिंह
आजमगढ़ 13 दिसम्बर 2009 से लगातार प्रत्येक रविवार को लगने वाले निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर के अंतर्गत आज छपरा सुल्तानपुर गांव में पंजाब केसरी और नवोदय टाइम्स के बैनर तले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि सप्ताह में एक दिन निःशुल्क चिकित्सा करने से हृदय को बड़ा सुकून मिलता है।
आज के शिविर में मौसम जनित बीमारियों से ग्रस्त रोगी मिले, जिनकी जाँच करके निःशुल्क दवा भी दी गई। बीमारी से बचाव के लिए डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि बाहर की खाद्य सामग्री का सेवन न करें, तली भुनी सामग्री का त्याग करें, घर का बना हुआ सादा और ताजा भोजन करें, पानी उबालकर और छानकर प्रयोग करें। इस अवसर पर अगल बगल के दर्जनों गांवों के मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा की गई। जिससे उनके परिजन प्रसन्न दिखे। डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि आगे भी यह शिविर ऐसे ही चलता रहेगा।
Leave a comment