शहिजना गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न
दीदारगंज-आजमगढ़ । विकास खंड व तहसील क्षेत्र मार्टिनगंज के शहिजना गांव में शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय शहिजना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गांव की समस्या का समाधान गांव में किया गया जिसमें ग्राम विकास,राजस्व, बाल विकास एवम पुस्टाहार,जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के साथ-साथ ग्राम प्रधान अमरनाथ तथा ग्रामीण उपस्थित हुए।
जिसमें बारी बारी से ग्रामीणों की समस्याओं को मातहत विभागों के कर्मचारियों द्वारा सुना गया जिन जिन समस्याओ को सुना गया तथा उनका निवारण किया गया या निवारण का आश्वासन दिया गया उसमें खड़ंजा, पंचायत भवन ,कूड़ा निस्तारण, राशनकार्ड, आवास, जलजमाव,किसान सम्मान निधि, दिब्यांग, बृद्धा,विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड हर घर नल से जल आदि से संबंधित समस्याओ को सुना गया तथा कुछ का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा कुछ का निस्तारण निश्चित समय पर कर देने का विभाग के लोगों द्वारा आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राम बेलास, ग्राम प्रधान अमरनाथ, मो0मुअज्जम, अल्ताफ, डाली, मंगला प्रजापति, बांकेलाल, अरशद खान निशार अहमद आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment