उपनिबंधन कार्यालय को लेकर सांकेतिक हड़ताल 29 जून के बाद आंदोलन की तैयारी
दीदारगंज-आजमगढ़।तहसील बार संगठन मार्टीनगंज के सभागार में मंगलवार को नौ बजे संघ के अध्यक्ष प्रताप यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई जिसका संचालन संघ के मंत्री चंद्रभान आजाद ने किया इसमें प्रस्ताव पास किया गया कि मंगलवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा इसमें यह प्रस्ताव रखा गया कि तहसील बनने के 7 वर्ष बाद भी उपनिबंधन कार्यालय की मांग को लेकर बार-बार अधिकारियों इसमें तहसील से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका लेकिन आश्वासन पर आश्वासन देकर टाल दिया जाता है ।
जिससे यहां के काश्तकारों को लालगंज, निजामाबाद, फूलपुर, तहसीलों में जाकर निबंधन का कार्य कराना पड़ता है जिससे काश्तकारों को काफी दूरी तय करनी पड़ती है प्रस्ताव न्यायालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, के समक्ष प्रस्ताव देकर हड़ताल की गई वहीं पर मांग की गई कि यदि 29 जून तक निबंधन कार्यालय मार्टीनगंज में नहीं खुला तो तहसील संघ मार्टीनगंज के अधिवक्ताओं को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Leave a comment