Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गर्मी से स्टेशन पर गिरा हेड कांस्टेबल, दरोगा बनाता रहा वीडियो, हो गई मौत


कानपुर। कई दिन से पड़ रही भीषण गर्मी जानलेवा हो चली है। मंगलवार को भी दरोगा, हेड कांस्टेबल समेत 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल छुट्टी लेकर झांसी स्थित घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। 

परिसर में ही गर्मी से गश खाकर गिर पड़े। कुछ देर तक वहीं तड़पते रहे और जीआरपी का दरोगा वीडियो बनाता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों के विरोध के बाद हेड कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से झांसी के समथर निवासी हेड कांस्टेबल बृज किशोर सिंह पुलिस लाइन में तैनात थे। एसीपी कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि हेड कांस्टेबल मंगलवार को तीन दिन के लिए अवकाश लेकर गृह जनपद झांसी जाने के लिए पुलिस लाइन से निकले थे। 

दोपहर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचे कि गश खाकर फर्श पर गिर पड़े। पुलिस की मदारोगा उन्हें केपीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। स्टेशन परिसर में हेड कांस्टेबल की तबीयत खराब होने की सूचना पर जीआरपी का एक दरोगा बाहर निकला और अस्पताल ले जाने के बजाय जेब से मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेड कांस्टेबल की हालत बिगड़ती जा रही है और दरोगा वीडियो बनाने में व्यस्त रहा। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध जताया तब दरोगा उन्हें केपीएम अस्पताल ले गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh