राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर का अतरौलिया में बोले....
अतरौलिया, स्थानीय क्षेत्र के एदिलपुर एवं सेनपुर गांव में पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कराए गए विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण। क्षेत्र के एदिलपुर गांव में सुबह लगभग 9:30 बजे तय समय पर पहुंचे प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विभिन्न योजनाओं द्वारा कराए गए विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण के उपरांत राजभर बस्ती में एक जनसभा को भी संबोधित किया। लगभग 11:30 बजे क्षेत्र के ही सेनपुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे। प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं से ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का जहां मंत्री द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तो वही इस कार्यक्रम में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गांव गरीब के लिए एवं अन्य विकास योजनाओं के विषय में विस्तार से मौजूद लोगों को बताया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि सरकार द्वारा इस समय लोगों को 75% अनुदान पर सोलर ऊर्जा के लिए शुरुआत की जा रही है इसके अलावा महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना प्रारंभ की गई है जिस गांव की महिलाएं स्वरोजगार अपना कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा तमाम विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं जो धरातल पर सफल होती दिख रही है। इस मौके पर उपनिदेशक पंचायती राज , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दरवे, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह,खंड विकास अधिकारी अतरौलिया पवन सिंह सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment