सिंचाई के लिए बनायी गयीं नहरों में पानी न आने से आक्रोशित भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने एसडीएम सगड़ी को दिया ज्ञापन
आजमगढ़ जीयनपुर 15 जून फसलों की बुआई का समय और सिंचाई के लिए बनायी गयीं नहरों में पानी न आने से आक्रोशित भारत रक्षा दल के स्थानीय पदाधिकारियों ने आज उपजिला मजिस्ट्रेट सगड़ी ज्ञापन देकर मांग किया कि अतिशीघ्र नहरों में पानी छोड़ा जाए।
ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओ ने कहा कि गर्मी में जायद की फसलें बोई जुदाई हैं पानी न होने से उसकी बुवाई नहीं हो पायी गई अब किसान खरीफ की फसल धान की नर्सरी बोने की तैयारी में है और नहरें सुखी पड़ी हैं।
इससे नहर विभाग से कोई लेना देना नहीं, सब ए सी में बैठ कर टाइम पास कर रहे हैं जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट ने एक सप्ताह के अंदर पानी छोड़ने का आदेश सम्बंधित अधिकारी को दिया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ नीतेश श्रीवास्तव, महेंद्र नाथ, हाजी अनवार अहमद, अभिषेक त्रिपाठी, सूबेदार चौहान, प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता. दिनेश मणि आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment