Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वर पक्ष द्वारा शादी में नकली जेवरात देने पर बिफरे कन्या पक्ष के लोग


दीदारगंज-आजमगढ़ । शुक्रवार की रात सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव में अनुसूचित बस्ती में सरायमीर थाना क्षेत्र के दरिखा शेख अहमद पुर से रमेश गौतम पुत्र लालचंद  के घर से मोनू उर्फ प्रिंस( बखरा) के बहन रेनू पुत्री स्व0 महेंद्र गौतम की  शादी थी घर बारात आई थी । कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों की जमकर आव भगत( स्वागत )किया किया शादी की सभी रस्में पूरे रीति रिवाज के साथ रात में  सम्पन्न हुई।

 शनिवार की भोर में लगभग पांच बजे वर पक्ष द्वारा जब कन्या पक्ष को लड़की के लिए जेवरात दिए गए तो महिलाओं ने जेवरात को देखकर दंग रह गई और बताया कि सभी सोने चांदी के जेवरात नकली हैं तो इस बात को लेकर वर पक्ष और कन्या पक्ष में असली नकली जेवरात को लेकर तीखी नोक झोक होने लगी तब गांव के कुछ लोगों की मध्यस्तता से स्वर्णकार (आभूषण)निर्माता को बुलाया गया तो स्वर्णकार ने कहा कि सभी आभूषण नकली हैं इस बात पर पुनः दोनों पक्षों में तीखी झड़प होनें लगी।

 जिसमें कन्या पक्ष ने कहा कि लड़की की विदाई नहीं होगी इस बात की सूचना किसी ने सरायमीर थाना को दी तो आनन फानन में सरायमीर थाना के क्राइम इंस्पेक्टर सूर्यवंश यादव भारी पुलिस बल के साथ बिना देर किए बखरा गांव में पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया तथा गांव के सम्भ्रांत लोगों और बर पक्ष के बीच पंचायत हुई।

 जिसमें वर पक्ष ने अपनी गलती स्वीकार किया इसके बाद सुलहनामा लिखा गया जिसमें यह हुआ कि लड़की विदा होकर अपनें ससुराल जाएगी और वर पक्ष अपनी सामर्थ्य के अनुसार जेवरात बनवाकर लड़की को देगें हर तरह की जिम्मेदारी वर पक्ष की होगी तथा कभी भी लड़की को प्रताड़ित नहीं करेंगे। इसके बाद धूमधाम से लड़की की विदाई हुई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh