Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्री की हीट स्ट्रोक से मौत


बिलरियागंज/आजमगढ़ लखनऊ से निजी बस से घर आ रहा था, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से गाजीपुर जा रही बस के यात्री की शुक्रवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई।

 जिसके बाद चालक ने इसकी जानकारी यूपीडा सुरक्षा कर्मियों को दी। माइलस्टोन 81 पर पहुंची एम्बुलेंस ने यात्री को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आजमगढ़ जिले के थाना महाराजगंज क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी श्याम सुंदर यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव 40 वर्ष लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे।

 वे शुक्रवार की शाम बस से अपने घर जा रहे थे। तभी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र वर्मा ने बताया कि यात्री की तबीयत खराब होने की जानकारी प्राइवेट बस चालक ने यूपीडा के कंट्रोल रूम को जानकारी दी थी। बस जब माइल स्टोन 81 पर पहुंची तो यात्री को यूपीडा की एम्बुलेंस से उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया।

 जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पहुंची कुमारगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। अस्पताल परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 श्याम सुंदर के बेटे अभिनव यादव ने बताया कि मेरे पापा लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। उनकी तबीयत कभी खराब नहीं रही है। हीट वेव स्ट्रोक से ही मौत हुई। अगर तबीयत खराब हुई होती तो हम लोगों को जानकारी जरूर होती। पापा जब लखनऊ से चले थे तभी से बात हो रही थी।

 उन्होंने एक बार भी तबीयत खराब होने का जिक्र नहीं किया था। पुलिस चौकी प्रभारी एनडीए अरविंद पटेल ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि हीट वेव स्ट्रोक के चलते मौत हो सकती है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh