Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जून में बैकों में जबरदस्त छुट्टी

मई महीना लगभग खत्म होने जा रहा है। इसके बाद साल 2024 के छठवें महीने यानी जून की शुरुआत होने वाली है,
मई महीना लगभग खत्म होने जा रहा है। इसके बाद साल 2024 के छठवें महीने यानी जून की शुरुआत होने वाली है। पिछले महीने की तरह जून में भी शुरुआती दिनों में बैंक बंद रहेंगे।

कुछ जगहों पर जून की शुरुआत में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी अपने बैंक से जुड़े काम को अगले महीने के शुरुआत में निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि जून में 11 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि जून में कब-कब और क्यों बैंक बंद रहेंगे बैंक?

जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में जून महीने में 11 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार और अन्य खास पर्व शामिल हैं। जून महीने में बकरीद समेत राजा संक्रांति जैसे अवसर भी हैं और इस दौरान कई जगहों के बैंक बंद है।
1 जून 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के कारण शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

2 जून 2024: साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

8 जून 2024: इस दिन दूसरे शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

9 जून 2024: इस दिन रविवार है और देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

15 जून 2024: मिजोरम में YMA दिवस के लिए और ओडिशा में राजा संक्रांति के लिए बैंक बंद रहेंगे।

16 जून 2024: साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

17 जून 2024: इस दिन बकरीद (ईद-उज़-जुहा) होने के कारण अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मिजोरम को छोड़कर देश भर के बैंकों की छुट्टी रहेगी।

18 जून 2024: बकरीद के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

22 जून 2024: इस दिन चौथे शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

23 जून 2024: देशभर में साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 जून 2024: इस दिन रविवार है और सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बंद रहेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh