जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वा0-2024 की मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी नामित नोडल अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर ।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी नामित नोडल अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक विकास स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र सहित समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी मतगणना से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में नामित सभी नोडल अधिकारियों के साथ के साथ बिन्दुवार यथा- त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/गैजेट्स के प्रवेश पर प्रतिबंध, मतगणना परिक्षेत्र में शांति व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों, मतगणना अभिकर्ताओं के परिचय पत्र, प्रवेश, बैठने/खड़े होने के स्थान का चिन्हांकन, पोस्टल बैलेट मतगणना कार्मिक, पब्लिक कम्युनिकेशन प्लान, कम्प्यूटर, टी.वी., वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, सूचनाओं का प्रेषण, मीडिया सेन्टर में व्यवस्था, अवाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ शीतल पेयजल, खान-पान, साफ-सफाई, छाया हेतु टेन्टेज, वैरीगेटिंग आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मोबाइल, आईपैड, लैपटाप, स्मार्टवाच तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/गैजेट्स तथा माचिस, हथियार एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे, जिनकी गहन निगरानी प्रवेश द्वार पर पुलिस फोर्स द्वारा की जायेगी। पार्किंग की व्यवस्था केन्द्रीय विद्यालय अमहट में की गयी है। प्रवेश द्वार पर लोकल पुलिस फोर्स की गहन निगरानी रहेगी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यातायात प्लान, पार्किंग आदि के नियमित व्यवस्था हेतु लगे सुरक्षा कार्मिकों को प्रशिक्षित कर दिया जाय, जिससे यातायात से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना से सम्बन्धित समस्त नोडल अधिकारियों को बिन्दुवार उनके उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने मतगणना कार्मिकों के परिचय पत्र, उनके प्रवेश आदि के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया कर्मियों हेतु स्थापित मीडिया सेन्टर में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, मीडिया कर्मियों को छोटे ग्रुप में मतगणना हाल तक ले जाने, समय से मतगणना से सम्बन्धित सूचनाएं उपलब्ध कराने आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
इसी प्रकार होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट मतगणना आदि से सम्बन्धित समस्त प्रपत्रों के रख-रखाव, सीलिंग आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने विद्युत की आपूर्ति, जनरेटर व्यवस्था, खानपान, स्वच्छ शीतल पेयजल, साफ-सफाई, छाया हेतु टेन्टेज, पंखा, वैरीगेटिंग आदि के बारे में सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना कार्य में लगे सभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत करा दिया जाय, जिससे कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनावश्यक फोटो/वीडियो न बनाये।
उन्होंने कहा कि सभी को पहले से अवगत करा दिया जाय कि मोबाइल, आईपैड, लैपटाप, स्मार्टवाच तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/गैजेट्स तथा माचिस, हथियार एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन में प्रतिबंधित किये गये हैं। प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/गैजेट्स जमा करने हेतु स्थान का चिन्हांकन किया गया। सभी वहां पर जमा करने के पश्चात ही प्रवेश करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व जिला पूर्ति अधिकारी को स्वच्छ शीतल पेयजल, खानपान, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मतगणना को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ व सम्बन्धित नोडल अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment