Latest News / ताज़ातरीन खबरें

31 मई से होने वाली विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार करेगा शिक्षक संघ


सुलतानपुर। डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा भीषण गर्मी में जबरन परीक्षा कराये जाने पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने बहिष्कार की घोषणा की है। 
 यह जानकारी देते हुए शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ ने मई जून माह में परीक्षा न कराये जाने को लेकर प्राचार्य,परीक्षा नियंत्रक और कुलपति को ज्ञापन दिया था । इन सभी से कई बार मौखिक भी शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी में परीक्षा न कराने का आग्रह किया था। लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 मई से परीक्षा कराने की समय सारणी जारी कर दी है। 

विश्वविद्यालय ने जबरदस्ती इस मौसम में तीन टाइम परीक्षा कराने का मन बनाया है । शिक्षक , विद्यार्थी और कर्मचारी हित में इस समय परीक्षा का टाला जाना ही उचित है। इसलिए राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने मंगलवार को एक बैठक कर सर्वसम्मति से विश्वविद्यालयीय परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

 महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि शिक्षकों की इस लड़ाई में सभी शिक्षक एकसाथ हैं। 

अवध विश्वविद्यालय के अमानवीय, संवेदनहीन हठधर्मिता के विरोध में धीरे-धीरे सभी महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी एकजुट हो रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर समाज के अन्य वर्गों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh