केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत” सामाजिक संगठन ने निकाली मतदाता जागरूकता बाइक रैली
माहुल/आजमगढ़।“केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत” नामक सामाजिक संगठन द्वारा सोमवार को अहरौला थाने के सामने से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिसे थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
केन्द्रीय मानवाधिकार व समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रैली में शामिल बाइक सवार हाथ में पहले मतदान, फिर जलपान। युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान आदि स्लोगन लिखी तख्ती लिए नारा लगाते हुए अहरौला से निकलकर फुलवरिया, गनवारा, बाजार होते हुए माहुल बाजार तक गए और लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। उसके बाद माहुल बाजार के संगठन के कैंप कार्यालय पर इसका समापन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव ने कहा कि भारत के हर एक व्यक्ति का मत कीमती है और इससे मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए लोगो से अपने अपने मत देने की अपील किया।
इस अवसर पर संगठन के सचिव श्याम सिंह, सुशील अग्रहरी,कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,अब्दुर्रहमान,जितेंद्र शुक्ल,बबलू शुक्ल, रहीम, संतोष सिंह, चन्द्रकला,रीता मौर्य, रीता प्रजापति, नरेन्द्र यादव सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a comment