बाजार में देर रात तक करीब 50 बाइक व चार पहिया वाहन से सपा का झंडा लिए निकाला जुलूस, बीजेपी उपाध्यक्ष ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा बिना परमिशन जुलूस निकाल कर किया उपद्रव
आजमगढ़ में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। इसको लेकर यहां पर चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भी अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर जोश बढ़ रहा है।
कई जगह यह जुनून के स्तर तक भी पहुंच गया है। इसी क्रम में कंधरापुर बाजार में देर रात तक सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के द्वारा वाहन जुलूस निकाला गया।
वही मामले में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी से गुहार लगाई व ADM प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हरिवंश मिश्रा का आरोप था कि बिना परमिशन के करीब 9:00 बजे से रात 11:30 बजे तक सपा समर्थक वाहनों पर सपा का झंडा लेकर जुलूस निकालते रहे, नारेबाजी करते रहे, उपद्रव करते रहे लेकिन कंधरापुर थाना पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद प्रशासन से शिकायत की गई है।
Leave a comment