Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क की मरम्मत नहीं हो सकने के कारण नाराज ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद किया सड़क की मरम्मत

अतरौलिया। सड़क की मरम्मत नहीं हो सकने के कारण नाराज ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद किया सड़क की मरम्मत। सरकार के प्रति जाहिर किया गुस्सा। स्थानीय क्षेत्र के थाने से सटे गांव देहुला से रूकमलपुर, परमेश्वरपुर को जाने वाली सड़क वर्तमान समय में अत्यन्त खराब हो गई है। लगभग 7 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई ढाई किलोमीटर  की यह सड़क पूरी तरह से टूटकर खराब हो गई है सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो वहीं बोल्डर भी उखड़ कर पूरी तरह से सड़क पर फैल गए हैं जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।

 

 इस सड़क से परमेश्वरपुर रुकमलपुर भवानीपुर चनैता  मीरपुर आदि गांव के लोग अतरौलिया आते जाते हैं। सड़क टूटने के कारण  आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और मरम्मत की मांग कर  हैं। प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करवाने के कारण स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा देखने को मिली।

 

 नाराज ग्रामीणों ने आज सुबह  सड़क पर उखड़े हुए पत्थरों को श्रमदान के माध्यम बीच सड़क से हटाकर किनारे किया एवं गढ़ो में मिट्टी डाला जिससे दुर्घटना को कम किया जा सके एवं लोग आ जा सके। प्रशासन के इस व्यवहार से स्थानीय ग्रामीणों में सरकार के प्रति गुस्सा भी रही इस संदर्भ में अवर अभियंता प्रहलाद गौड़ ने बताया कि सड़क के टेंडर का काम प्रक्रिया में है चुनाव बाद ही सड़क की मरम्मत हो सकेगी। इस मौके पर  राम प्रसाद वर्मा, देवेंद्र वर्मा, धीरज वर्मा इंद्रेश आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh