Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, गरीब के शव का कराया अंतिम संस्कार, पैसे और कंधा देकर दिखाई मानवता


वाराणसी। कड़क छवि के कारण जिस पुलिस से अमूमन लोग दूरी बनाते हैं, उसका शनिवार को एक मानवीय चेहरा सामने आया। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में खाकी की छवि को यादगार बना दिया है। चेतगंज थानाक्षेत्र के रनिया महाल, तेलियाबाग के रहने वाले झाबर पुत्र मोतीलाल की शनिवार को सांस की पुरानी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। झाबर की बीमारी के चलते पत्नी लक्ष्मी दूसरों के घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजकर परिवार का जीवन यापन कर रही थी। 

दयनीय आर्थिक हालत के कारण लक्ष्मी के पास पति के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। वह शव के पास बैठकर रो रही थी। 

इसकी सूचना तेलियाबाग चौकी प्रभारी पवन पांडेय तक पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए अपने पास से पैसे दिए और शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के इस कार्य की लोगों की जुबान पर चर्चा रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh