Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अकाउंट में अचानक आए 99 अरब रुपये, बैंककर्मियों के उड़े हो, खाताधारक दौड़ा-भागा पहुंचा बैंक


भदोही। भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी एक युवक के खाते में 99 अरब से ज्यादा धनराशि आ गई। इसकी जानकारी होते ही खाता धारक के साथ-साथ बैंक मैनेजर के भी होश उड़ गए।

 मैनेजर के अनुसार, भानु प्रकाश के केसीसी खाते में बकाये के कारण ऐसा हुआ है। फिलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है। दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है। 

16 मई गुरुवार को अचानक उसके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखने लगी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अर्जुनपुर निवासी खाता धारक भानुप्रकाश बिंद को दी। 

सूचना मिलते ही वे भागे-दौड़े बैंक पहुंचे। इतनी बड़ी धनराशि खाते में देख भौचक रह गए। प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाता धारक भानु प्रताप की केसीसी खाता था। खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था। खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह हुआ है। हालांकि, खाते को होल्ड कर दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh