Latest News / ताज़ातरीन खबरें

धूम धाम से मनाई गई भगवान परशुराम जी की जयंती

आजमगढ़ । बददोपुर मे उमड़ा ब्राह्मणों का जन सैलाब भगवान परशुराम जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई । शस्त्र और शास्त्र के समन्वयक हैं भगवान परशुराम रामचरितमानस में श्री राम ने कहा है कि उनका नाम तो केवल दो जल अक्षरों से बना है पर परशु के साथ होने से परशुराम का नाम उनसे भी बड़ा है सनातन एवं संस्कृति में आठ चिरंजीवी का उल्लेख है ।

अश्वत्थामा बल्कि ब्यास हनुमान विभिषण कृपाचार्य परशुराम और मारकंडे महर्षि लंबी आयु की कामना के लिए उनकी पूजा की जाती है भगवान परशुराम जी का अक्षय तृतीया की महिमा इतनी बढ़ गई है कि इसे सभी अबूझ तिथि घोषित किया गया है ।

इस मौके पर श्री दुर्गा जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर वेद प्रकाश उपाध्याय, राम पलट उपाध्यक्ष, राम लगन उपाध्याय मुख्य जजमान पंडित भृगु नाथ उपाध्याय पप्पू बाबा शिवाश्रय उपाध्याय सुशील उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय गणेश उपाध्याय, शुभम उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, घनश्याम उपाध्याय गोलू उपाध्याय भोलू उपाध्याय, ऋषभ उपाध्यक्ष, राकेश उपाध्याय, सुरजू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार जगदंबा उपाध्याय सैकड़ो की संख्या में  सभी ग्राम वासि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh