नि:शुल्क प्याऊ से मिटेगा राहगीरों की प्यास पानी पिलाना अतिपूर्ण कार्य अभिनंदन पाठक
मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का किया गया शुभारंभ।
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया इस प्याऊ का शुभारंभ पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया जिसके मुख्य अतिथि नमो सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनंदन पाठक एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी गुलाब चंद्र महाराज रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का संस्थापक द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया फिर मुख्य अतिथि के द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन कराया गया एवं राहगीरों को अपने हाथो से पानी पिलाया इस मौके पर भारती नमो सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है जो मानव हित में बड़ा ही पुण्य कार्य है इस चिलचिलाती धूप में ट्रस्ट के माध्यम से ट्रस्ट के संस्थापक द्वारा राहगीरों को पानी की व्यवस्था कर देना और लोगों को पानी पिला देना बड़ा ही पुण्य कार्य है।
कहां की जल ही जीवन है । जल के बिना जीवन नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था कराई गई है। जो मानव हित में सराहनीय कार्य है।वहीं पर बताया की संस्थापक द्वारा कंबल वितरण रक्तदान शिविर नेत्रहीनों की नि:शुल्क जांच एवं उनके दवाओ की व्यवस्था करना से लेकर अत्यंत उत्तम कार्य ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। जो भारत देश के कई प्रदेशों में संचालित हो रहा है।
लोगों को इसका फायदा मिल रहा है । हर गरीब मजलूम तबके के लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है। वहीं पर विशिष्ट अतिथि ने कहा की आज मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट भारत के कई प्रदेशों में चल रहा है इसी तरह का अगर कार्य रहा तो जल्द ही पूरे भारत में यह संचालित होगा और इसका विस्तार होगा जिससे ज्यादातर गरीब मजलूम एवं जरूरतमंदों तक ट्रस्ट के माध्यम से लोगों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक दिन रात क्षेत्र में लगे रहते हैं। लोगों के हर जरूरतों का ध्यान देते हैं।
जिससे समाज में किन चीजों की जरूरत है। जो लोगों तक पहुंचा जा सके संस्था के द्वारा विधवा विकलांग एवं निचले तबके के लोगों का पूरी तरह से ख्याल रखा जाता है। इस मौके पर उपस्थि रहे। प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन शुक्ला, पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, पत्रकार एकता संघ के प्रदेश मंत्री विशाल सेठ, स्वदेशी भारत न्यूज़ के संपादक स्वदेश कुमार, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार प्रजापति, डी के अग्रवाल, राकेश कुमार यादव,मडियाहू तहसील अध्यक्ष सिकंदर भारती, जिला सचिव सन्तोष कुमार शर्मा, बदलापुर तहसील अध्यक्ष बिनोद कुमार शर्मा, रामचंद्र शर्मा, विरेन्द्र सिंह,प्रकाश चौहान एवं संस्था के तमाम पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Leave a comment