Latest News / ताज़ातरीन खबरें
बिना अनुमति के चला रहा था चुनाव प्रचार वाहन, चालक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में हुई कार्रवाई
May 6, 2024
6 months ago
6.4K
आजमगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 में बगैर अनुमति सगड़ी क्षेत्र में चुनाव प्रचार वाहन चालक के खिलाफ आचार संहिता का उलंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। सोमवार को लोकसभा चुनाव में स्थायी निगरानी टीम प्रभारी इंद्रमन भारती अपनी टीम के साथ जीयनपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान जिला मुख्यालय की ओर से आ रहे चुनाव प्रचार वाहन को निगरानी टीम द्वारा रोका गया और प्रचार वाहन से संबंधित कागजात मांगे गए।
प्रचार वाहन चालक द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में टीम प्रभारी की लिखित शिकायत पर वाहन चालक भोला कुमार निवासी ग्राम अंबेडकरनगर सादात जिला गाजीपुर के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई की गई है।
Leave a comment