आज़मगढ़ में स्वयं सहायता समूह की दीदी ने किया नामंकन , बिगड़ सकता है चुनावी समीकरण
आज़मगढ़ ।आज़मगढ़ लोक सभा संसदीय क्षेत्र से सांसद पद के लिए स्वयं सहायता समूह की महिला ने शनिवार को नामंकन किया ।
बताया जाता है कि महिलाओं की आवाज को को संसद में उठाने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिला बीना यादव ने शनिवार को आज़मगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया । प्रत्याशी बीना से मीडिया ने बातचीत करते हुए बताया कि महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने हेतु अपना पर्चा दाखिल है जिसमे महिला उत्पीड़न , महिला सशक्तिकरण , घरेलू हिंसा , लिंग भेद के प्रति अपनी अपनी आवाज संसद में उठाउंगी । महिलाओं के हक की लड़ाई संसद में उठाउंगी । संमूह की महिलाओं की आवाज संसद में उठाने का भरसक प्रयाश करूंगी ।
ऐसे में राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियां हरकत में आ गई हैं ।
राष्ट्रीय व प्रादेशिक पार्टियों का समीकरण संमूह की महिला के चुनाव लड़ने से बदल सकता है ।। वहीं पर कुछ सामाजिक पार्टियां मंथन करने में जुट गई हैं ।
अब यह देखना है कि देश की आधी आबादी की भूमिका आज़मगढ़ के इस आम चुनाव में कितनी अहम भूमिका है
Leave a comment