चिराग तले अंधेरा , निज़ामाबाद तहसील के 100 मीटर दूरी के बूथ संख्या 304 पर पेयजल की व्यवस्था नहीं
निज़ामाबाद/आज़मगढ़ । रानी की सराय शिक्षा क्षेत्र के निज़ामाबाद तहसील से 100 मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर खालसा में पेयजल व्यवस्था की हाल खस्ता हाल है, जहां पर विद्यालय के छत पर टंकी तो लगी हुई है लेकिन बेसिन में उसकी समस्त टोटी टूटी पूरी हुई है । देश के भविष्य व छोटे-छोटे नौनिहाल यहां पर शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां पर गर्मी के इस भीषण माहौल में बड़े बुजुर्गों का बुरा हाल है वहीं पर नौनिहाल बिना पानी के इस भीषण गर्मी में विद्यालय में कैसे अपना समय गुजारते हैं यह तो भविष्य के गर्त में है । वहीं पर देखा गया है कि एक इंडिया मार्का हैंडपंप में समरसेबल की बोरिंग तो है लेकिन वह भी सूखा पड़ा हुआ है । वह बिगड़ी हुई हालत में है । यहां की क्षेत्रीय जनता ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए यह मांग किया है यहां पर हमारे बच्चोँ के पीने के पानी की व्यवस्था की जाए अन्यथा हम अपने बच्चों को इस भीषण गर्मी में विद्यालय आने से अवरुद्ध कर देंगे व अपने बच्चों को कहीं और भेज देंगे . दूरभाष के माध्यम से प्रधानाध्यपक पंचानन्द राय से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन वार्ता नहीं हो पाई । आगामी 25 मई को निज़ामाबाद विधान सभा का यहां पर मतदेय स्थल बनाया गया है , जिसकी संख्या 304 है । ऐसे में यहां पर पेयजल की व्यवस्था न होना कितनी शर्मनाक है ।
Leave a comment