नामांकन को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी 29 अप्रैल से 9 मई तक रहेगा प्रभावी
आजमगढ़। आगामी लोक सभा निर्वाचन के नामांकन के दृषिटगत नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट चौराहा पर शान्ति सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनसमान्य व प्रत्याशियों हेतु निम्नानुसार रूट डायवर्जन 29 अप्रैल से 9 मई तक किया जाना गया है। गिरजाघर चौराहा से शहर की तरफ आने वाले जनसामान्य गिरजाघर चौराहा से ठण्डी सड़क, शारदा चौराहा, रैदौपुर चौराहा, गाँधी तिराहा से काली चौरा तिराहा से अपने गंतव्य को जायेगें।
शहर की तरफ गिरजाघर चौराहा आने वाले जनसामान्य बड़ादेव तिराहा से काली चौरा तिराहा, गाँधी तिराहा, रैदौपुर, शारदा चौराहा से अपने गंतव्य को जायेगें अथवा अग्रसेन चौराहा से गोल्डेन फार्चुन होटल होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें। अग्रसेन चौराहा से गाँधी तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। गिरजाघर चौराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। रैदापुर से कलेक्ट्रेट चौराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। अग्रसेन चौराहा से कलेक्ट्रेट चौराहा, पुलिस लाइन होते हुये गिरजाघर चौराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। कलेक्ट्रेट में नामाकंन करने वाले प्रत्याशीगण गिरजाघर चौराहे के पास जजी मैदान में वाहन पार्क कर पैदल पंचदेव, जजी आवास तिराहा, पुलिस लाइन गेट होते हुए कलेक्ट्रेट जायेंगे।
Leave a comment