Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विश्वविद्यालय में मनाया गया 'पृथ्वी दिवस'


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में 22 अप्रैल, 2024 को 'पृथ्वी दिवस' के उपलक्ष्य में सोमवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई। बतौर वक्ता भू एवं ग्रहीय विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी ने इस व्याख्यायन में भारत के अंडमान- निकोबार द्वीपों के क्रमिक विकास एवं भूविज्ञान पर चर्चा की। 

इसी के साथ वहाँ हजारों वर्षों से हो रहे समुद्र स्तर के बदलावों, मॉनसून (मौसमी बदलावों) एवं विवर्तनिकी आदि के परस्पर संबंधों के विषय में भी बताया। साथ ही साथ यह भी बताया कि अंडमान- निकोबार द्वीपों के अवसाद का मुख्य स्रोत हिमालय के क्षरण से उत्पन्न मिट्टी है जो की गंगा- ब्रम्हपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों के माध्यम से यहाँ पहुँचती थी। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा श्याम कन्हैया एवं डा शशिकांत यादव समेत अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh