राम नवमी की इस पवित्र पर्व पर विवाद की आशंका के बीच पुलिस के साए में निकाली गई शोभायात्रा
सुल्तानपुर/ कोइरीपुर।रामनवमी के भब्य शोभायात्रा के दौरान पुलिस की निगरानी और ड्रोन कैमरो से नजर रखी जा रही थी, नगर पंचायत कोइरीपुर में चैत के अंतिम नवरात्रि के दिन बुधवार को रामनवमी का पर्व मनाया गया ।सुबह वृन्दावनेश्वर हनुमान मंदिर में आचार्य रामटहल तिवारी द्वारा पूजा अर्चना की गई । दोपहर के करीब 2:00बजे विशाल शोभायात्रा निकली गई ।डीजे और नाच गाने के साथ पुलिस की निगरानी मे यह शोभायात्रा निकली गई । आचार्य रामटहल द्वारा रथ यात्रा से प्रसादी भी वितरण हुआ। नगर नगर में गली गली हर नुक्कड़ पर जलपान व प्रसाद वितरित किया गया। और इस रामनवमी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा मे भगवान श्री राम के नाम का पतक फहराए और प्रभु श्री राम जी के नारे भी लगाए। यह शोभायात्रा वृंदावनेश्वर हनुमान मंदिर , मां जालपा मंदिर से होते हुए राम जानकी मंदिर व पुराना हनुमान मंदिर तक संपन्न हुआ।
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन
क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान, थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नगर पंचायत कोइरीपुर के चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा एवं कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही।, थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नगर पंचायत कोइरीपुर के चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा एवं कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही।
Leave a comment