धूम धाम से मनाई गई बाबा साहब जयन्ती , मोहिउद्दीनपुर में पूर्व मंत्री ने किया माल्यार्पण
मुहम्मदपुर।भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की की जयंती क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाई गई। जगह-जगह झांकियां व शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात शोभायात्रा मोहिउद्दीनपुर अब्दुल्लापुर ,फरिहा, असीलपुर, अम्बरपुर आदि स्थानों से निकाली गई पुनः मोहिउद्दीनपुर में समापन हुआ ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा पर पूर्व मंत्री भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में रहकर शिक्षा ग्रहण कर समाज में दबे कुचले,शोषितों, दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को हक व अधिकार दिया उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही हम सबकी श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर प्रमुख रूप से प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जिया लाल यादव, प्रमोद लाल श्रीवास्तव ,संजीव कनौजिया, शिवनारायण पंथ के जिला हुकुमी महंथ शंकर प्रसाद, अच्छे लाल ,शिव शंकर लाल रामाश्रय ,लालता प्रसाद,राम अवतार स्नेही, संजीवन लाल,हरिलाल,अखिलेश राव भारती,सूरज, चंदन, राहुल कुमार गौतम,अमित,अतीश,पीयूष,शुभम,आदि उपस्थित रहे।
इस क्रम में गंभीरपुर बाजार में बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरि प्रकाश मास्टर की अध्यक्षता में शोभायात्रा निकाली गई जो धरनीपुर विषया, इब्राहिमपुर ,बसिरहा, उत्तरगाँवा,सिघड़ा, छाऊ, कमरावा, गंभीरपुर ,रानीपुर , रजमों, रसूलपुर पहिलेपुर, दयालपुर, मोतीपुर आदि गांव से झांकी निकाली गई जो गंभीरपुर होते हुए रानीपुर रजमों पहुंची, जहां पर समापन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिप्रकाश मास्टर ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का रिनपुरे समाज पर है उन्होंने शिक्षा के बल पर देश को महानतम संविधान देकर देश की एकता व अखंडता को कायम करने में अपना योगदान दिया है बाबा साहब सूर्य की तरह हमेशा चमकते रहेंगे,इस अवसर पर मुख्य रूप से इकबाल उर्फ चुन्नू,सन्तोष कुमार, योगेंद्र प्रसाद, चंद्रबली, बेचन लाल भारती ,डॉ अजय कुमार ,नागेंद्र प्रसाद,सुरेश राम, मेवालाल गायक, राम नगीना, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, जुल्मी यादव, प्रधान संजय यादव ,मंतोष यादव,राजेन्द्र, दीपक आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment