अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अतरौलिया के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन
अतरौलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अतरौलिया के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन।
बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई अतरौलिया के तत्वाधान में शनिवार को राजकीय बालिका विद्यालय अतरौलिया व धनंजय पब्लिक जूनियर सेकेंडरी स्कूल जगदीशपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों संघर्षों व देश के प्रति योगदान को बताया गया ।कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद पांडे ने किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर हमीर सिंह ने बताया कि बाबा साहब की जयंती के पूर्व संध्या पर बच्चों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने देश के लिए क्या-क्या किया उनका देश के प्रति क्या-क्या योगदान रहा, संविधान आजादी व शिक्षा के लिए बाबा साहब किसी एक विधा के धनी नहीं थे वह कई विधा के धनी रहे। संविधान रचयिता के रूप में उन्हें जाना जाता है। उन्हें यह भी पता था कि भविष्य में देश में क्या-क्या दिक्कते हो सकती है इसके समाधान के लिए उन्होंने कानून लिखें। विद्यालय की प्रिंसिपल रुचि तिवारी ने कहा कि बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यालय में कुछ ना कुछ अच्छे उपदेश बताए जाते हैं जिससे की शिक्षा का प्रचार प्रसार हो ,साथ ही साथ उनका हमारे महापुरुषों का देश के प्रति उनके योगदान की जानकारी मिले की कैसे-कैसे हमारे महापुरूषों ने देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया ।इन्हीं में से एक रहे हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी जिनकी जयंती के पूर्व संध्या पर विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यक्रम रखा गया। बच्चों को बाबा साहब के बारे में जानकारी दी गई ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा कि रविवार की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ सकते इसलिए उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर जहां कहीं भी उनकी जयंती मनाई जाए उसमें पहुंचकर देश के प्रति उनके योगदान को सुने और समझे। इस मौके पर एवीबीपी आलोक नाथ मिश्रा,नगर सह मंत्री शिवपाल
बृजेश चतुर्वेदी
अरविंद चौहान
रामधारी पाठक
शालिनी बरनवाल
जयराम तिवारी उपस्थित रहे।
Leave a comment