Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महुवारा खुर्द में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न , उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह ने मतदान प्रतिशत बढ़ानें की की अपील

दीदारगंज-आजमगढ़ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के महुवारा खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्य क्रम ग्रामीणों , बीएलओ , ग्राम  प्रधानों तथा शिक्षकों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी सिंह रहे। कार्य क्रम की मुख्य अतिथि नंदिनी शाह ने महुवारा खुर्द बूथ पर कम मतदान प्रतिशत होने के विषय पर चर्चा करते हुए बीएलओ ग्राम प्रधानों ,ग्रामीणों तथा शिक्षकों से आने वाली 25मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ानें के तौर तरीकों पर चर्चा की साथ ही साथ उपस्थित बीएलओ से फार्म छ,सात, आठ के विषय में जानकारी ली।उन्होनें कम मतदान प्रतिशत का कारण भी लोगों से जाना तथा आगे मतदान प्रतिशत बढ़ानें के लिए उपस्थित लोगों से कहा।उपस्थित बीएलओ  से कहा कि आप सभी लोग मतदान पर्ची गांव  में जाकर ग्रा प्रधान ,कोटेदार ,सेक्रेटरी को न देकर पर्ची सभी घरों के मुखिया को दे और रिसीविंग घर के मुखिया से ले इससे भी मत प्रतिशत बढ़ेगा ।

कार्य क्रम के अंत में उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह नें नूरपुर गांव   स्थित मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह के साथ किया। इस अवसर पर राज नारायन यादव एआरपी, दिग्विजय सिंह उर्फ राजन सिंह एआरपी, राम मिलन चौहान प्र0प्रधानाध्यापक, कृष्ण चंद चौधरी,वृजराज राम ,उमाकांत यादव,मो0सलीम,अशोक सिंह, विकास मिश्र, घनश्याम प्र0प्रधानाध्यापक,  प्रमोद यादव,बीएलओ सुनीता सिंह ,यशोदा, सोनी चौरसिया, शिमला यादव, ग्राम प्रधान शमसुद्दीन, ग्राम प्रधान दिलीप यादव,ग्राम  प्रधान विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh