Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्री नव चण्डी महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के राधा कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नव चण्डी महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आज पुलिस प्रशासन के मौजुदगी में एक सौ एक कन्या द्वारा कलश यात्रा में शामिल होकर गाजे बाजे के साथ निकाला गया जिसमें पुराना चौक, नया चौक, थाना रोड शिव नगर, होते हुए ख़ास बाजार, कासिमगंज , सहाबुद्दीनपुर शिव मंदिर ले जाया वहां से वापस राधा कृष्ण मंदिर पर सम्पन्न हुआ वहीं कलश यात्रा समाप्त होने के बाद पंचांग पुजन एवं मंडप प्रवेश किया गया और ब्राह्मणों द्वारा यजमान की उपस्थिति में मंत्रोच्चार का शुभारंभ किया गया जो 17 अप्रैल तक निरंतर चलता रहेगा और 18 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी और 19 अप्रैल को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।

 

 इस कार्यक्रम में पुरे नगर पालिका परिषद व आस पास के सहयोग से सम्पन्न होगा वहीं कलश यात्रा के दौरान कन्याओ के कलश यात्रा के दौरान नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के अध्यक्ष मीना पासवान व इओ प्रदीप कुमार शुक्ला के आदेश पर निरंतर पानी सड़क पर गिराया जा रहा था कि कोई भी श्रद्धालुओं को तेज धूप में पैर ना जले वहीं कन्याओं द्वारा माता रानी की जैयकारे लगाती रही पुलिस प्रशासन भरपूर सहयोग करता है और कलश यात्रा अपने स्थान पर पहुंच गया यज्ञ आरम्भ श्रद्धालु पुजा पाठ करने में लगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh